न्यूज़ अटैक (समाचार-पत्र)
बस्ती । ठंड में गरीबों के बीच कम्बल वितरण का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को लक्ष्मी चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से उमा पब्लिक स्कूल बसिया हनुमाननगर में चयनित लोगों में कम्बल बांटा गया। समाजसेवी कृष्ण देव मिश्र ने कहा कि सरकार के भरोसे बैठे रहने से अच्छा है कि सम्पन्न लोग स्वयं गरीबों की मदद करें। जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बडा धर्म है। सुशील मिश्र ने कहा कि अनेक गरीबों के पास ठंड से बचाव के लिये कम्बल तक नसीब नही है। इस पहल से उनके चेहरों पर मुस्कान आ गयी है। ई. अनूप मिश्र ने कहा कि गरीबों में कम्बल वितरण पुनीत कार्य है।
कम्बल वितरण में मुख्य रूप से श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, तुषार पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त मिश्र, रवि उपाध्याय, करूणाकर देव आदि ने योगदान दिया।