बस्ती । रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन की ओर से शनिवार को पंकज टाकीज के निकट गरीबों, बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव के लिये ऊनी वस्त्रों का वितरण अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में किया गया। ठंड से ठिठुर रहे लोगों बच्चों, बूढो, महिलाओं को जब ऊनी वस्त्र मिला तो उनके चेहरे खिल गये।
रोटेरियन डा. अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि रोटरी का ध्येय सदैव पीड़ित लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का रहा है। कोई गरीब ठंड से न ठिठुरने पाये इस दिशा में पहल लगातार जारी रहेगा। अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि रोटरी की ओर से पहले भी गरीब परिवारों में साबुन, सर्फ वितरित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया था, यह सिलसिला निरन्तर जारी है।
ऊनी वस्त्रों के वितरण में मुख्य रूप से मयंक श्रीवास्तव, सतीश सिंघल, राम विनय पाण्डेय, ई. देवेन्द्र श्रीवास्तव,महेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, प्रभु प्रीत सिंह सचदेवा, कुलदीप सिंह, पुनीत पाण्डेय आदि ने योगदान दिया।
गरीबों में बांटे ऊनी वस्त्र
0
January 13, 2020
Tags