न्यूज़ अटैक (समाचार -पत्र)
बस्ती।गृहमंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे एस पी सी योजना के अंतर्गत राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं को प्रधानाचार्य नीलम सिंह,एसपीसी नोडल अधिकारी डॉ सबीहा मुमताज, सह नोडल अधिकारी कुमारी प्रिया पांडे,श्रीमती अंजू, श्रीमती शाइस्ता, श्रीमती गीता के नेतृत्व में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती के स्टूडेंट पुलिस कैडेट का भ्रमण कार्यालय जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक, परिवार परामर्श केंद्र,जिला एवं सत्र न्यायालय,फैमिली कोर्ट का भ्रमण कराया गया।
एस पी सी योजना का उद्देश्य छात्र छात्राओं को शासकीय/प्रशासकीय अधिकारियों से मिलकर उनके द्वारा किये जा रहे कियाकलाप को समझना तथा अपने आसपास के लोगो को बताना होता है। सभी अधिकारियों ने छात्राओं को व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कैडेट्स में प्रमुख रूप से रुचि दुबे, कमर जहां ,सबा खातून, शमा खातून, वर्तिका मोदनवाल, सानिया,ने अधिकारियों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे तथा जानकारी प्राप्त की।