बस्ती । गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में प्रेस क्लब में ‘ एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन कर अमर शहीदों को नमन् किया गया।
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने कहा कि लम्बे संघर्षो और बलिदानों के बाद हमें जो आजादी मिली और देश ने 26 जनवरी 1950 को जिस संविधान को अंगीकार किया उस अनुरूप प्रत्येक देशवासी का दायित्व है कि वह देश के विकास में अपना योगदान करे।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि आजादी के बाद देश कई मोर्चो पर लगातार प्रगति कर रहा है। हमारा लोकतंत्र निरन्तर सबल हो रहा है। वरिष्ठ नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी ने संविधान की प्रस्तावना और लोकतंत्र की दिशा दृष्टि पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि गरीबी, बेकारी, भुखमरी के सवालों पर और सचेत होना पड़ेगा। प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि आजादी के लक्ष्यों को हासिल करने के लिये हमें सामूहिक प्रयास की गति को तेज करना होगा। डा. डी.के. गुप्ता, पं. चन्द्रबली मिश्र, सागर गोरखपुरी, श्याम प्रकाश शर्मा, सुधीर सिंह साहिल, शाद अहमद शाद, चन्द्र मोहन श्रीवास्तव आदि ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। आभार ज्ञापन करते हुये जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि समिति की ओर से प्रति वर्ष ‘ एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, वरिष्ठ साहित्यकार भद्रसेन सिंह बंधु, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, पं. सदानन्द शर्मा, अभयदेव शुक्ल, राममूर्ति चौधरी, राजेश मिश्र, विजय प्रकाश गोस्वामी, दिलीप कुमार पाण्डेय, शरद सिंह ‘रावत’ गोविन्द पाण्डेय, दुर्गेश मिश्रा, कृष्ण कुमार उपाध्याय, हरि गोविन्द धर द्विवेदी, चन्द्रमोहन लाल श्रीवास्तव, आशुतोष नारायण मिश्र के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे।
एक शाम शहीदों के नाम’ में सम्मानित हुई विभूतियां
0
January 27, 2020
Tags