बस्ती । श्रीमती मुराली देवी मानव एवं शिक्षण संस्थान ट्रस्ट की ओर से प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में शुक्रवार को जिला अस्पताल के आयुष विंग परिसर में गरीब मरीजों, दिव्यांगों, सफाई कर्मियों, वार्ड ब्वाय आदि में कम्बल का वितरण किया गया।
डा. वर्मा ने कहा कि समाज परस्पर सहयोग से चलता है। अमीरी- गरीबी का आमना सामना किसी को भी करना पड़ सकता है। अच्छा हो कि समाज की ऐसी संस्थायें मानव सेवा में अपनी भूमिका निभायें जो समर्थ है। इससे गरीबों का स्वाभाविक रूप से कल्याण होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक वृजभूषण मौर्या, जिला चिकित्सालय के प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डा. राम प्रकाश ने कहा कि गरीबों की सेवा बडा धर्म है। डा. वी.के. वर्मा और उनसे सम्बद्ध संस्थानों ने कडाके की ठंड में बड़ी संख्या में कम्बल वितरण कर सेवा का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कम्बल वितरण में मुख्य रूप से डा. सतीश चन्द्र चौधरी, डा. जुनैद अहमद खान, प्रवीन चौधरी, दीनबंधु उपाध्याय, सरफराज खान, प्रेम प्रकाश, मुकेश कुमार, रामजीत चौधरी, मुनिदेव पटेल, आजाद यादव आदि ने योगदान दिया।