बस्ती । जनपद के परशुरामपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत बीती रात सोते समय घर मे घुस कर दलित लड़की के साथ बलात्कार की घटनाप्रकाश में आई ।लोगो के शोर मचाने पर बलात्कारी हुआ मौके से फरार हो गया। परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को दी पर पुलिस भी सूचना पुलिस मौके पर 2 घंटा बाद पहुंची ।पुलिस ने पीड़िता का बयान लेने के बाद लड़के के घर जाकर किया गिरफ्तार। लड़की ने अपने दिए गए बयान में पुलिस को बताया कि दुष्कर्मी महेंद्र सिंह ग्राम रजवा पुर का रहने वाला है। परसरामपुर थाने में पीड़िता के मां के तहरीर पर प्रस्थमिकी मे धारा 376 , पास्को एक्ट सहित एस एस टी पंजीकृत किया।मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी हरैया ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है।