बस्ती। सीएससी केंद्र वी केयर फाउंडेशन बड़ेबन चौराहे पर कामन सर्विस सेंटर के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी ने औपचारिक निरीक्षण किया । निरीक्षण करते हुए संस्था को सीएससी अकादमी जनपद में खोलने के निर्देश दिया। जिसके माध्यम से सभी प्रकार के ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं का जिले में सेंटर का शुभारंभ हो सके। इस अवसर पर सीएससी स्टेट हेड अतुलित राय, जिला प्रबंधक राहुल , जिला कोऑर्डिनेटर सर्वेश चौबे मौजूद रहे। संस्था के वीएलई मनीष श्रीवास्तव, अम्बर श्रीवास्तव, इंद्रपाल प्रजापति, आजम खान, अनिल यादव, सुनील कुमार इत्यादि लोगों उपस्थित रहे।