कप्तानगंज (बस्ती)। जनपद के कप्तानगंज विकासखंड के पोखरा बाजार स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर 15 जनवरी से राम जानकी हनुमानगढ़ी पीठाधीश्वर बाल संत गिरजेश जी महाराज द्वारा एक विशाल भंडारे के साथ सप्त दिवसीय हठ साधना किया जाएगा ।
इस दौरान प्रतिदिन 10 हजार आहुति का हवन भी महाराज जी द्वारा किया जाएगा । बताते चलें कि आगामी 15 जनवरी दिन बुधवार को शाम 3:00 बजे पोखरा हनुमानगढ़ी पर एक विशाल भंडारे के आयोजन के साथ महाराज जी द्वारा अन्न, जल, वस्त्र, त्याग कर मौन व्रत धारण कर सप्त दिवसीय हठ साधना किया जाएगा। पीठाधीश्वर गिरिजेश जी महाराज ने बताया कि इस साधना से समस्त भक्तगण रोग, दोष, अकाल मृत्यु से मुक्त हो जाएंगे तथा उन्हें सुख - समृद्धि व ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी । उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी अध्यात्मिक साधना से सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है तथा इसमें समाज का कल्याण भी निहित रहता है।
भंडरा एवं हठ साधना 15 से
0
January 14, 2020
Tags