बस्ती। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार की पांच साल की मासूम के इलाज के लिये सामजसेवी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित चैरिटी शो में मदद को हजारों लोग पहुंचे। माही से लोगों की सदभावनायें ऐसी जुड़ीं कि गरमागरम केसरिया दूध के बहाने उसके इलाज के लिये लाखों रूपये इकट्ठा हो गये। शो में लोगों का ध्यान खीचंने और अधिक से अधिक सहभागिता के लिये नृत्य संगीत और देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम देख दर्शक तालियां बजाते रहे।
चित्रांश क्लब, रोटरी क्लब, सोशल क्लब, ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन सहित कई सामाजिक संस्थाओं का बढचढ़कर योगदान रहा। स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। जानी मानी गायिका रंजना अग्रहरि, रजनी गुप्ता, संगीत गुरू राजेश कुमार आर्य, इंडियन आइडियल्स लिटिल चैम्प की फर्स्ट रनर अप रह चुकी, तुषा बंकू, फिल्म अभिनेता राम रच्छा सिंह, पंजाबी और भोजपुरी गायिका आकांक्षा गांधी, नमिता बंकू, विनोद पाठक, आशीष श्रीवास्तव, एसके मण्टू, दिवाकर सिंह, सत्यम सिंह निक्कू सहित अनेक नामचीन कलाकारों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माही को नया जीवन देने के लिये आम जनमानस का आवाह्न किया।
हजारों की संख्या में इकट्ठा लोग बस्ती क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस नेक कार्य की सराहना कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन मशहूर गायक अविनाश श्रीवास्तव एवं रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में श्यामलाल पंसारी, अवधेश त्रिपाठी, बबिता गौतम, अंकुर श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्ता, रंजीत श्रीवास्तव, अपूर्व शुक्ला, उमेश श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, कुलदीप सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, रणदीप माथुर, डा. मनोज सिंह, राजेश सिंह सहित हजारों की लोग इस चैरिटी शो की अभूतपूर्व सफलता के साक्षी बने। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी था। बताया गया माही के इलाज के लिये चार लाख रूपये से ज्यादा का संग्रह किया हो चुका है।