बस्ती lमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर जनपद में 20 से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिस के क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन के द्वारा हस्ताक्षर अभियान से योजना का शुभारंभ किया जाएगा। जिसको लेकर विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना है ।जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी सोमवार को हस्ताक्षर अभियान से किया जाएगा है। शेष दिनों में ब्लॉक स्तर तक कर्मचारी जाकर लोगों को योजना की जानकारी देंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस योजना से जोड़ने है।