बस्ती । उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले मंगलवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ‘शिक्षक बचाओ’ विशाल धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार सदर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। हजारों शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर धरने में पहुंचे और मांग किया कि शिक्षक समस्याओं का प्राथमिकता के स्तर पर समाधान कराया जाय।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुये कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार शीघ्र पूरा करे। सरकार शिक्षकों की आवाजों को सुने और प्रेरणा एप के निर्णय को वापस लेने के साथ ही माध्यमिक विद्यालयों के चयन बोर्ड नियमावली की धारा 21 को वापस लिया जाय। कहा कि जब तक सरकार 16 सूत्रीय मांगो का निराकरण नहीं करती शिक्षकों का आन्दोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा।
माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नहीं हो जाती हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा। पेंशन बुढापे की लाठी है, इसे छीनने का निर्णय स्वीकार नहीं है। सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही विद्यालयों को सुविधा सम्पन्न बनाया जाय।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने धरने का संचालन करते हुये कहा कि सरकार विद्यालयों को सुविधा सम्पन्न बनाने के साथ ही शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराये। कहा कि शिक्षा मित्र, अनुदेशकों को समान कार्य के लिये समान वेतन दिया जाय। सभी कक्षा कक्षों में शिक्षक और बच्चों को बैठने के लिये फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाय।
धरने को दुर्गेश यादव, पवन कुमार शुक्ल, शिवशंकर पाण्डेय, रामेश्वर सिंह, जटाशंकर मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, योेगेश शुक्ल, संजय सिंह, डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, रामरक्षा, संजय द्विवेदी, अरूण मिश्र, राम गोपाल यादव, रजनीश वर्मा, दीपक सिंह प्रेमी, कृष्ण कुमार पाठक, डा. राम हरीश मौर्य, श्रीकान्त, उमाशंकर यादव, माता प्रसाद त्रिपाठी, रामनेवास माझी, भूपेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र वरूण, सुधीर तिवारी, शिवपूजन आर्य, भूपेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र वरूण, श्याम सुन्दर गुप्ता, राजेश गिरी, शिव प्रकाश सिंह, सुरेश गौड़, अनिल पाठक, शिव प्रकाश सिंह, रंजन सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, सनद पटेल, राजकुमार तिवारी, रूकुनुद्दीन, मनोज राय, उमाकान्त शुक्ल, अविनाश दूबे, विनोद कुमार पाठक, नीलिमा गौतम आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि सरकार प्राथमिकता के स्तर पर शिक्षक समस्याओं का निस्तारण करे।
धरने मंे मुख्य रूप से यशवन्त सिंह, अशोक सिंह, आज्ञाराम यादव, जर्नादन ओझा, सन्तोष पाण्डेय, राकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, शिवरतन, राजकुमार श्रीवास्तव, रामकुमार, अरूण लता, कमालुद्दीन, हृदय विकास पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, सुरभि ओझा, जयश्री पाठक, रजनीश यादव, प्रशान्त बरगाह, उमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, डा. गिरजेश चौधरी, राकेश प्रताप सिंह, अंगद सिंह, आज्ञाराम वर्मा, सन्तोष मिश्र, शिवनन्द मिश्र, विजय राव, दौलतराम चौधरी, अमित सिंह, मो. असलम, प्रताप नारायण चौधरी, विजय राव, मक्खन लाल, चन्द्र प्रताप पाल, गौरव चौधरी आदि शामिल रहे।