बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के कल्याणकारी नीतियों से आम जन मानस को जोड़ने के उद्देश्य से बस्ती समेत प्रदेश के अधिकांश जनपदों में महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। बस्ती महोत्सव पर किसी निर्वाचित जन प्रतिनिधि द्वारा उंगली उठाना ठीक नही है। ऐसा कदम एक तरह से बस्ती की संस्कृति, सभ्यता, मान सम्मान का विरोध करना है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से संजय चौधरी ने कहा कि बस्ती का सौभाग्य है कि सांसद से लेकर पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने भाजपा को एकतरफा जनादेश देकर बड़ा अवसर दिया है। जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और जबाबदेही है कि वे जनता के विश्वास पर खरे उतरे, गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान कराते हुये उनका बकाया भुगतान स्थानीय स्तर पर कराया जाय और न होने की दिशा में मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान निकाला जाय। कहा कि दुर्भाग्य से कुछ नेता बालू माफियाओं, ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की नीयत से आम आदमी, किसानों, नौजवानों को हथियार बनाकर प्रशासन पर निशाना साध रहे हैं। यह भाजपा की नीति और रीति के विरूद्ध है। कहा कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर रूधौली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और ऐसे नेताओं की भी जानकारी देंगे जो भाजपा में रहकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होकर दूसरों दलों में ठिकाना खोजते हुये जाने का संकेत दे रहे हैं।
बस्ती महोत्सव पर सवाल उठाना ठीक नहीं-संजय चौधरी
0
January 29, 2020
Tags