बस्ती । आगामी 28 जनवरी से राजकीय इण्टर कालेज के मैंदान में आयोजित बस्ती महोत्सव में जन भागीदारी के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सामाजिक संगठनों की ओर से भी सघन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्नति सेवा चेरीटेबुल ट्रस्ट की ओर से न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र के संयोजन में सक्सेरिया इण्टर कालेज के प्रार्थना सभा में छात्रों का आवाहन किया गया कि वे महोत्सव का हिस्सा बने।
मुख्य अतिथि सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी ने कहा कि बस्ती महोत्सव में एक बड़ा अवसर है जिसमें हिस्सा लेकर छात्र अपनी अभिव्यक्ति दे सकते हैं। सबकी भागीदारी से ही महोत्सव सार्थक होगा।
प्रधानाचार्य ओ.पी. श्रीवास्तव ने छात्रों को महोत्सव के विशेषता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में दीनानाथ, हरीराम, रामकेश चौधरी, विजय कुमार गुप्ता, आशा पाण्डेय, सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, महेश चन्द्र त्रिपाठी, पं. वेनीमाधव त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ल, मोहित शुक्ल आदि ने योगदान दिया।
बस्ती महोत्सव में सहभागिता के लिये इण्टर कालेज में किया सम्पर्क
0
January 21, 2020
Tags