बस्ती । अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रमुख समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री और बस्ती के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बस्ती महोत्सव में जनपद के साहित्यकारों, कवियों, पत्रकारों, जागरूक समाजसेवियों, स्थानीय कलाकारों को जोड़ने, उन्हें अवसर दिये जाने का आग्रह किया है।
भेजे पत्र में राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम को जन्म देने वाली बस्ती की धरती मखौड़ा, विश्व शांति के प्रतीक महात्मा बुद्ध, कबीर के इस अंचल में बस्ती महोत्सव उपलब्धि बने इसके लिये स्थानीय लोगों का जुड़ाव अपरिहार्य है। ऐसा देखा जा रहा है कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष के महोत्सव में स्थानीय ऐसे कवि जिनकी उपस्थित राष्ट्रीय काव्य मंचों पर होती है उनसे संवाद तक नहीं बनाया गया। पता चला है कि पूर्व वर्ष की तरह फिर किसी को कवि सम्मेलन का ठेका सा दे दिया गया है जो आचार्य रामचन्द्र शुक्ल, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जैसे श्रेष्ठ रचनाधर्मिता की भूमि वाले बस्ती का अपमान जैसा है।
भेजे पत्र में कहा गया है कि मण्डल के सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर जनपद में आयोजित होने वाले महोत्सवों में जन सहभागिता देखने को मिलती है किन्तु बस्ती महोत्सव तो केवल प्रशासनिक अधिकारियों के इर्द गिर्द सिमट सा गया है जो दुखद है। उन्होने कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक आयोजनों आदि में स्थानीय श्रेष्ठ जनों को समिति में सम्मिलित करने का आग्रह किया है।
बस्ती महोत्सव में जन सहभागिता के लिये मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
0
January 11, 2020
Tags