बस्ती।जिलाधिकारी, अध्यक्ष बस्ती महोत्सव समिति आशुतोष निरंजन से स्काउट गाइड जनपद बस्ती का प्रतिनिधि मंडल मिला और महोत्सव को सफल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण के दौरान जनपद के कोने कोने में स्थित चार सौ स्काउट गाइड कैडेट्स प्रत्येक ब्लाक में हस्ताक्षर अभियान,सेल्फी जोन,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जन को बस्ती महोत्सव से जुड़ने का निवेदन करेंगे और महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।
जिलाधिकारी ने महोत्सव को सफल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्काउट गाइड को और प्रभावी ढंग से प्रत्येक विद्यालय में संचालित कराया जाएगा,स्काउट गाइड के संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर किया जायेगा।
जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल, एडवोकेट प्रभाकर मिश्र,ट्रेंनिग कौंसलर अबू अनस मौजूद रहे।