बस्ती । महोत्सव 2020 से जुड़ने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद वासियों से अपील किया है। स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि बस्ती के राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, भजन सम्राट अनूप जलोटा, मसहूर गजल गायिका पिनाज मशानी, प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर, बृजेश शांडिल्य ने आने की सहमति प्रदान किया है। हम बस्ती वासियों का यह दायित्व है कि महोत्सव में उपस्थित होकर इनका उत्साहवर्धन करें।
उन्होंने कहा कि बस्ती महोत्सव से आम लोगों को जेाड़ने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्रामप्रधानों, अधिवक्ताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। सभी ने अश्वस्त किया है कि वे अपने माध्यम से भी आम लोगों को जोडने का प्रयास करेंगे। बस्ती महोत्सव में बाहरी कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को टैलेण्ट हण्ट के माध्यम से भी मौका दिया जा रहा है। बृजेश शांडिल्य बस्ती के माटी से जुड़े कलाकार है।
बैठक में उन्होने स्वयं सेवी संस्थओं से अपील किया कि वे अपने वाल्टियर के माध्यम से डोर टू डोर बस्ती महोत्सव का सम्पर्क अभियान चलाये। शहर के प्रमुख चैराहों पर सेल्फी प्वांइड बनाये ताकि यहाॅ लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सके। अपने कार्यालय एव संस्थान के सामने बस्ती महोत्सव का बैनर-पोस्टर एवं होर्डिंग लगवाये। चलों बस्ती महोत्सव इसका हैजटैंग होगा। कामन सर्विस सेण्टर द्वारा भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि bastimhotsav.com वेबसाइट जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग करके अपनी धनराशि बस्ती महोत्सव के लिए अपनी धनराशि आनलाइन भेज सकता है। स्वयं सेवी संस्थाओ के लोग इस कार्य में आम लोगों की मद्द कर सकते है। वे स्थानीय लोगों से हस्ताक्षर अभियान तथा स्लोगन रायटिंग का आयोजन कर सकते है। प्रत्येक इण्टर कालेज एवं डिग्री कालेज में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता को पे्ररित कर सकते है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय, एडीएम रमेश चन्द्र, तथा उमेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश चितागुप्ता, मयंक श्रीवास्तव, अभिषेक चन्द्र ओझा, अभिषेक कुमार पाण्डेय, आशीष कुमार श्रीवास्तव, काजी फरजान, कुलदीप सिंह, रणविजय सिंह, अपूर्व शुक्ला आदि उपस्थित रहे।