बस्ती।प्रदेश सरकार ने सीडीओ बस्ती के पद पर तैनात वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय को सीडीओ बस्ती के पद से हटा दिया है। पांडेय को विशेष सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है। पांडेय के स्थान पर युवा आईएएस अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका को बस्ती का नया सीडीओ बनाया गया है। सरनीत अभी तक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर के पद पर तैनात थीं। तबादला आदेश विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक धनंजय शुक्ल ने मंगलवार को जारी कर दिए हैं।
बताते चले कि2016 बैच की smt सरनित कौर ब्रोका ने101वी तथा उनके पति श्री प्रथमेश कुमार भी आईएएस है और यूपीएससी में 23वी रैंक हासिल की थी,जो गोरखपुर में तैनात है,मूलतः इलाहाबाद निवासी नवागत सीडीओ तेज तर्रार आईएएस में मानी जाती है