रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में पति-पत्नी ने पुलिस से शिकायत की कि कुछ बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोककर लूट लिया। बदमाशों ने महिला से दुष्कर्म भी किया। पति-पत्नी के गहने और नकदी भी बदमाश ले भागे। पति की शिकायत पर पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।
थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, एक महिला और उसका पति दोनों रेनगला जा रहे थे, तभी रास्ते में लक्षमन नगला गांव के पास दो मोटरसाइकिल सवारों ने उनका रास्ता रोका। उनकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी गाड़ी लगाकर तमंचे और चाक़ू निकाल लिए। पति-पत्नी को लूट लिया। फिर, पत्नी को गेहूं के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। पत्नी के सोने के कान की बाली और 10 हज़ार की नगदी बदमाशों ने छीन ली।
बाद में बदमाश चले गए। इस घटना की सूचना कोतवाली टांडा को मिली तो सीओ और कोतवाल घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कल यूपी-112 पर एक सूचना आई कि कल लखमन नगला के पास एक व्यक्ति से लूट हो गई। उतना ही नहीं, बदमाशों ने उसकी पत्नी से दुष्कर्म भी किया था।