बस्ती। जूनियर जूनियर देलही पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेड़िया में लोहिड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया । डायरेक्टर अमर मणि पाण्डेय व अर्चना पाण्डेय ने छात्र छात्राओं को मकर संक्रांति की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व से बच्चों को रूबरू कराया ।
डीपीएस में बच्चों ने आग के चारों ओर गोला बनाकर लोहिड़ी के गीत गाकर सभी का मन प्रफुल्लित कर दिया । पीले ड्रेस में बच्चों ने सभी का मन मोह लिया । खिचड़ी के अवसर पर बच्चों ने आग में रेवड़ी , गुड़ , तिल , गजक और मूंगफली डाला ।
डायरेक्टर अमर मणि पाण्डेय एवं अर्चना पाण्डेय ने नई फसल आने पर मनाये जाने वाले इस पवित्र व पौराणिक त्यौहार के महत्व को छात्र छात्राओं के विस्तार से साझा किया । अमर मणि पाण्डेय ने कहा कि यह पंजाब की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ा त्यौहार एकता का सन्देश देता है ।
लोहिड़ी के पावन अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं सुहानी , दुर्गावती , दिव्य पाण्डेय , युवराज , आलोक , पुण्डरीक , सृष्टि , काजल , अक्षत , रौनक , देवेश व दिव्यांशी सहित तमाम बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
हमारी सांस्कृतिक विरासत को समेटे इस पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में नीलम चौधरी , सोनल चौधरी , हबीबा , लक्ष्मी वर्मा , आकृति , अजमेर सिंह , प्रवीण श्रीवास्तव एवं राम आशीष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।