बस्ती। बभनान विद्युत विभाग के एसडीओ के ऊपर 50 हजार रुपया रिश्वत के रूप में मांगने का लगा आरोप। गौर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रास डीह के समाजसेवी अमन शुक्ला ने लगाया विद्युत विभाग के एसडीओ के ऊपर गंभीर आरोप। जर्जर विद्युत तारों को बदलने के लिए बभनान के एसडीओ ने मांगे 50 हजार रुपया । बस्ती संसद हरीश द्विवेदी के चिट्ठी के बावजूद भी नहीं बदली गई जर्जर तार। 440 वोल्टेज जर्जर तार की वजह से 1 साल पहले उसी गांव के एक व्यक्ति की बिजली की वजह से मृत्यु हो चुकी है । अगर कोई मरता है तो मरने दो क्योंकि अपना जेब गर्म होना चाहिए
बीजेपी के युवा नेता अमन शुक्ला ने ज्वाइन मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से जांच कराकर कार्यवाही करने के लिए किए मांग सौंपा ज्ञापन । दिए गए शिकायती पत्र में मांग किए हैं जर्जर तारों की अवस्था कमजोर हो चुकी है। और आए दिन लो वोल्टेज से पूरा गांव परेशानी का सामना कर रहा है। ऐसी ही बिजली व्यवस्थाओं के कारण रामदास की मृत्यु हो गई थी फिर भी नहीं आंख खुली विद्युत विभाग का । अधिशासी अभियंता बिजली विभाग हरैया को भी पत्र के जरिए अवगत कराया गया। आम जनमानस के हित के लिए विद्युत विभाग सहित प्रशासन इतना काम करेगा अब देखने की बात है