बस्ती । विकास खण्ड विक्रमजोत अन्तर्गत बाढ व कटान की विभीषिका से प्रभावित गांवों बाघानाला भरथापुर कल्याणपुर संदलपुर सहजौरा पाठक सहित दर्जनों गांवों के समस्या समाधान हेतु आवश्यक ठोकर बांध निर्माण हेतु स्थान सुनिश्चित कर जमीन अधिग्रहण की सहमति हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में बाढ खण्ड के अधिकारियों संग समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी व स्थानीय ग्रामीणों संग कल दिन में दो बजे कल्याणपुर के पंचायत भवन में बैठक कर वार्ता कर समस्या का हल निकाला जायेगा ग्यात हो कि उक्त गांवों के सुरक्षा हेतु सुदामाजी के नेतृत्व में ग्रामीण कई वर्षों से ठोकर व बांध निर्माण के साथ साथ नदी की मध्य धारा में जमें रेत की सफाई की मांग करते चले आ रहे है किन्तु हर बाढ में महज आश्वासन देकर विभाग सो जाता है जिसको लेकर विगत तीन वर्षों से श्री पाण्डेय हर सप्ताह सक्षम अधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कराते चले आ रहे हैं जिसके क्रम में बीते 2व 3जनवरी को गांव में कैम्प लगाकर समस्या समाधान की बात महज कागजी निकली जिसकी शिकायत श्री पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी से करते हुए समस्या समाधान की मांग की जिसे गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने शीघ्र उच्चाधिकारियों संग बैठक कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया था
बाढ व कटान प्रभावित क्षेत्र में बंधा ठोकर निर्माण हेतु उपजिलाधिकारी हर्रैया संग बाढ खण्ड के अधिकारियों की बैठक कल
0
January 14, 2020
Tags