बस्ती। जिले के सांऊघाट क्षेत्र के बाढ़जोत पुर्सिया के अभिषेक चौधरी ने बस्ती का नाम रोशन किया है।
अभिषेक ने कैट 2019 की परीक्षा को पहले प्रयास में 99.88 प्रतिशत से उत्तीर्ण किया है। पूरे देश से दो लाख 44 हजार प्रतियोगियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें अभिषेक का आल इंडिया 288 रैंक है। अभिषेक ने कोई कोचिंग नहीं की बल्कि खुद की तैयारियों पर विश्वास रखा। प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई थी। 2012 हाईस्कूल सेंट बेसिल्स और इंटरमीडिएट सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल से 2014 में 92.6 प्रतिशत के साथ जिले में पहले स्थान प्राप्त किया। 2015 में आईआईटी कानपुर में ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। 2019 में ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग पूरा हो गया। पिता चंद्र प्रकाश चौधरी ओपेक चिकित्सालय कैली में फार्मासिस्ट हैं जबकि माता गृहणी हैं। सेंट जेवियर्स के निदेशक राजीव कुमार, शशांक सिंह, अनुराग सिंह, राजेश चौधरी, अवधेश चौधरी, पीसी चौधरी, मनोज श्रीवास्तव, अली अहमद, रामेंद्र चौधरी ने अभिषेक को बधाई दी है।