लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के राजभवन को यह धमकी भरा पत्र झारखण्ड के नक्सली संगठन टीएसपीसी की ओर से मिला है। जिसमें दस दिन के अंदर राज्यपाल को राजभवन छोड़कर न जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गयी है। पत्र मिलने के बाद राजभवन और उसके आसपास के इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
झारखंड के पते से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि, यदि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन नहीं छोड़ा तो 10 दिन के भीतर ही उसे डायनामाइट से उड़ा दिया जाएग। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उत्तर प्रदेश राजभवन में खलबली मच गई है। अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव ने धमकी भरे पत्र की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पत्र को मूलरूप में गृह विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिये भेजा है।
ANI UP
✔
@ANINewsUP
Information and Communication Department, Raj Bhavan (UP): Have received a threat letter from Tritiya Sammelan Prastuti Committee (TSPC) Jharkhand, stating that the Governor should leave Raj Bhavan within 10 days or else Raj Bhavan will be blown up.
हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया गया है साथ ही राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। यह चिट्ठी झारखंड के उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की ओर से भेजी गई है। सरकार ने सक्रियता बरतते हुए झारखंड सरकार और वहां की पुलिस से संपर्क किया है।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, विभाग ने पुलिस महानिदेशक (DGP), DG इंटेलिजेंस और ADG सिक्योरिटी को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस मामले की तुरंत जांच करें और कल तक स्थिति का पूरा आकलन कर रिपोर्ट लें और आवश्यकतानुसार उपाय करें।