उन्नाव। एक तरफ जहां उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले पर पूरा देश आक्रोश जता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान सामने आया है। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज है तो 100 प्रतिशत क्राइन म होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते। मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह बाराबंकी जिले में एक विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।
मंत्री ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि योगी और मोदी की सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता। जबकि पहले की सरकारों में अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कसी गई थी। मंत्री ने कहा कि क्राइम हर सरकार में होता है। लेकिन हमारी सरकार में दोषियों के खिलाफ समय पर सख्त कार्रवाई हुई है। हमने उन्हें पकड़कर जेल पहुंचाया है। धुन्नी सिंह ने कहा कि समाज है तो 100% क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते। लेकिन अगर कोई गुनाह हुआ है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, यह तय है।
बता दें कि गुरुवार को गैंगरेप की पीड़िता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। पीड़िता को सुबह के समय पांच लोगों ने मिट्टी का तेल छिड़क गांव के बाहर जिंदा जला दिया। पीड़िता की उम्र 20 साल बताई जा रही है। सभी आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं।
पीड़िता ने मार्च में ही गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। जिनके खिलाफ ये केस दर्ज हुआ था उन्होंने ही अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला किया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता को जमानत पर छूट कर आए दो आरोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जिंदा जलाया है।