बस्ती । बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मुण्डेरवा थाने में तैनात दारोगा रविन्द्र सिंह, सिपाही संजय कुमार मिश्रा, परमहंस पर वाहन जांच के नाम पर दो हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया।
ज्ञापन देते हुये महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल, नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने एसपी को बताया कि गत 30 नवम्बर को व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता का भाई वाहन नम्बर यूपी- 51-एटी-9310 पिकप जगदीशपुर के पास लेकर जा रहा था कि दारोगा रविन्द्र सिंह व सिपाहियों ने उसे रोककर कागजात मांगा और कागजात दिखाने पर भी नहीं माने, दो हजार रूपये की मांग किया, न देने पर गाडी का चालान कर दिया गया। प्रतिनिधि मण्डल ने एसपी को रिकार्डिग व साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है। एसपी ने प्रतिनिधि मण्डल को कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में विजय कुमार गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शुभम गुप्ता, दिनेश दूबे, संजय जायसवाल, कैलाश नन्दन आदि शामिल रहे।
व्यापारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, रिश्वतखोरों पर कार्रवाई की मांग
0
December 24, 2019
Tags