बस्ती। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शिक्षित युवा सेवा समिति के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एन.ए.बी. इण्डिया के जिला मंत्री अमर सिंह ने दिव्यांग युवाओं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए इनके निदान के लिए सभी युवाओं को अपनी समस्याओं को लेकर जन प्रतिनिधियों से मुलाकात का सुझाव देते हुए जनपद के दिव्यांगों के लिए राज्य सरकार से विशेष विद्यालय खोलने हेतु ज्ञापन देने एवं आउटसोर्सिग की भर्तियों में दिव्यांगों को भी आरक्षण देने की मांग की। उन्होने सरकार के जन कल्याणकारी कदमों की भी सराहना भी की।
शिक्षित युवा सेवा समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने जनपद में सभी शिक्षित दिव्यांग युवाओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण जैसे क्रिया-कलापों के संचालन का सक्रिय प्रयास करने हेतु आश्वासन दिया एवं सभी विशेष शिक्षको को दिव्यांगजनों को स्वास्थ सम्बन्धी प्रभावी जानकारी देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर संस्था के विनोद कुमार उपाध्याय, पूनम सिंह तथा जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशेष शिक्षक कमलेश कुमार, राज कुमार, चॉदनी त्रिपाठी, अनुसुइया, राकेश कुुमार पाण्डय, राम सुरेश, एवं अनेकं दिव्यागजन जिनमें राकेश सोनी, रामदीन, अव्दुल मजीज, राकेश कुमार आदि लोगो ने भी अपने विचार रखे।