बस्ती। जनपद के रुधौली क्षेत्र स्थित बजाज चीनी मिल अठदमा में वर्ष 2018/19 में गन्ना किसानों का करीब 67 करोड़ रुपये का बकाया है। जिसका भुगतान न होने से क्षेत्र के किसान काफी परेशान थे। किसानों गन्ना भुगतान को लेकर 16 दिसंबर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर भूखहड़ताल करे रहे थे। शनिवार को भाजपा विधायक संजय प्रताप जयसवाल की पहल व मिल प्रबन्धन के आश्वासन पर आंदोलन करियो ने अनशन समाप्त कर दिया। इसको लेकर बात बीत करने पर विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने बताया कि मिल प्रंबधन ने 2करोड़ का भुगतान आज किया है और 3 करोड़ भुगतान मंगलवार को करेगी शेष बकाया 31 जनवरी तक करने के आश्वासन पर किसानों ने अपना भूखहड़ताल समाप्त किया।