बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शुक्रवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के गनेशपुर सेरहवा एवं सांऊंघाट के महुडर व बेलसुही सम्पर्क मार्गों का लोकार्पण किया। कहा कि जनता के आग्रह पर विधायक निधि से सड़कों का निर्माण कराया गया है। इसके बन जाने से क्षेत्र के नागरिकांें को आवागमन में सुविधा होगी। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से सम्पर्क मार्गों के निर्माण के साथ ही विधायक निधि से जनहित के अनेक कार्य किये जा रहे हैं। चुनाव के दौरान जो वायदा मतदाताओं से किया गया था उसे एक-एक कर पूरा किया जा रहा है।
उद्घाटन अवसर पर राजकुमार शुक्ल, अर्जुन चौाधरी, धर्मराज मौर्या, जगदम्बा चौधरी, लालचंद चौधरी, पवन मिश्रा, विक्रम, राजन पाण्डेय, राघव पाण्डेय, अजीत शुक्ल, राजीव कुमार, राजनारायण पाण्डेय, गुलाब चन्द्र वर्मा, अंशू शुक्ल, सत्यपाल के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक दयाराम ने किया सड़कों का उद्घाटन
0
December 28, 2019
Tags