बस्ती । आगामी 14 दिसम्बर शनिवार को किसान इण्टर कालेज भानपुर के परिसर में दिन में 12.30 बजे से वार्षिकोत्सव अवसर पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये प्रबंधक सूर्य नारायण पाण्डेय ने बताया कि कवि सम्मेंलन में बिहार से नन्द जी नन्दा, डा. ज्ञानेन्द्र द्विवेदी 'दीपक' डा. रामकृष्ण लाल 'जगमग' विनोद उपाध्याय, ताजीर वस्तवी, डा. गीता त्रिपाठी, रूचि द्विवेदी, डा. शिवा त्रिपाठी, सत्येन्द्रनाथ मतवाला के साथ ही अनेक रचनाकार हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. मनोज कुमार द्विवेदी संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल हांेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि कवि सम्मेलन मुशायरे मेंअनेक विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
वार्षिकोत्सव पर कवि सम्मेलन 14 को
0
December 11, 2019
Tags