बस्ती । सवर्ण लिबरेशन फ्रंट के संयोजक दीन दयाल त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र में गैंग रेप पीड़िता युवती के मौत मामले की उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच कराने एवं निर्दोषों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशाससिनक अधिकारी को सौंपा गया।
2 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुये दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र में गैंग रेप पीड़िता युवती के मौत मामले की उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच कराने एवं निर्दोषों को न्याय दिलाना आवश्यक है। जिस प्रकार से विवाह कर लेने एवं अन्य सन्दर्भ सामने आ रहे हैं ऐसे में यह आवश्यक है कि सच्चाई सामने आये और निर्दोष चंगुल में न फसने पाये। इसी क्रम में गुजरात राज्य में करणी सेना की रैली के बाद सेना के उपाध्यक्ष राजसिंह शेखावत पर सभा के बाद पुलिस द्वारा दर्ज कराये गये एस.सी.एस.टी. के फर्जी मुकदमें को वापस लिये जाने की मांग किया। उन्होने रजधानी दिल्ली में जातिगत आरक्षण 10 वर्ष बढाये जाने के विरोध में संसद मार्च निकाल रहे एसएलएफ के दिल्ली प्रभारी अभिषेंक श्रीवास्तव आदि को हिरासत में लिये जाने की निन्दा करते हुये कहा कि अभिव्यक्तियों को लोकतंत्र में रोका जाना खतरनाक है।
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से रूद्रनाथ पाण्डेय 'नीलेश' दिलीप दूबे, उमेश पाण्डेय 'मुन्ना' सुनील पाण्डेय, लकी मिश्रा, हरिओम तिवारी, राहुल तिवारी, प्रवेश शुक्ल, मनीष पाण्डेय, सोनू पाठक आदि शामिल रहे।