बस्ती। भोजपुरी फिल्म 'इश्क हँसाए-इश्क रूलाए' का मुहुर्त गोईरी गाँव (पोखरनी रोड) पर सम्पन्न हुआ। प्रदेश के उद्यान मंत्री श्री राम चौहान ने पूजा अर्चना करके मुहुर्त सम्पन्न कराया। फिल्म यूनिट के सदस्यों व स्थानीय सम्मानित लोगो ने बुके देकर व माल्यापर्ण करके उनका स्वागत किया।
प्रोड्यूसर कुन्दन वर्मा ने बताया कि प्रेम के विभिन्न पहलुओ की व्याख्या करती यह फिल्म सामाजिक परिवेश पर आधारित है इसमे मुख्य भूमिका,प्रिन्स अग्रहरी, मिस ऋुति, मिस सोनाली, विलेन बतासा चाचा फेम मनोज टाइगर, विजय वर्मा, सत्या शुक्ला, कुन्दन, सुलोचना, माया निभा रहे हैं ।
इस फिल्म की प्रोड्यूसर सरिता अग्रहरी, एजीक्यूटिव प्रोड्यूसर कुन्दन वर्मा, डायरेक्टर संजय सुहाना, एजीक्यूटिव डायरेक्टर व कथाकार राजेश जी, व डांस डायरेक्टर विकास दास है ।
मुर्हुत के मौके पर मुख्य रूप से कुन्दन वर्मा, कक्कू शुक्ला (प्रधान), सरजू प्रसाद शुक्ला, अवधेश सिंह, दिवाकर मिश्रा, राकेश चौहान, सतीश अग्रहरी, विकास चौधरी, रमन तिवारी, मोहन सेठ, मुस्ताक अहमद, बाबूलाल पान्डेय, प्रमोद गुप्ता के साथ ही अनेक लोग शामिल किया।
उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने किया ‘इश्क हँसाए-इश्क रूलाए’ फिल्म का मुहुर्त
0
December 11, 2019
Tags