बस्ती। ए0पी0एन0पी0जी0कालेज, (2727) इग्नू अध्ययन केन्द्र पर सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए इग्नू के उप निदेशक डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा, ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र ने पिछले 33 वर्षो में अभूतपर्व बढ़ोत्तरी की है एवं 100 से अधिक अध्ययन केन्द्र स्थापित किये गये है ए0पी0एन0पी0जी0कालेज, बस्ती (2727) इग्नू अध्ययन केन्द्र पर संचालित सर्टिफिकेट, प्रोग्राम, डिप्लोमा प्रोग्राम, बी0ए0/बी0काम0 तथा एम0 ए0 हिन्दी , समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र एम0 ए0 आर0 डी, पी0 जी0 डी0 डी0 एम0 तथा लोक प्रशासन पाठ्यक्रमो उपलब्ध है। इग्नू की प्रवेश नीति ''जब चाहो तब प्रवेश पाओ'' के अन्तर्गत छात्र वर्ष में कभी भी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है तथा सामान्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार का न्यूनतम अंक सीमा, आयु सीमा नही निर्धारित की गयी है। इग्नू की विशेषताओं को बताते हुए उप निदेशक ने कहा कि छात्र अपनी सुविधा, समय एवं स्थान के अनुसार अध्ययन कर सकता है तथा परीक्षा किसी भी जिले जहाँ इग्नू द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाया गया हो, वहाँ से दी जा सकती है। इस समय इग्नू के 241 कार्यक्रमों के लिए जनवरी 2020 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आवेदन फार्म जमा करने के अतिंम तिथि सभी कार्यक्रमों के लिए यथा स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा, एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के लिए 31 दिसम्बर 2019 है।
बताया कि इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवविद्यालय (इग्नू), दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा के द्वारा लाखो ंविद्यार्थियों को लाभ पहुँचाते हुए आज जन-जन के विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में शिक्षा प्रसार लगभग 241 रोजगार उन्मुखी कार्यक्रमों के माध्यम से कर रहा है। क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ उच्चशिक्षा को गाँव-गाँव तक पहुँचाने के उद्देश्य से ''शिक्षा से सर्वोच्चता'' नामक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत महिलाओं, ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों एवं आर्थिक तथा सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गो को शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है।
डॉ0 मिश्रा ने यह भी बताया कि इग्नू का प्रयास है कि हर गाँव से कम से कम पाँच पुरूष अथवा महिलाएं उच्च शिक्षा से जुडे। इस कार्य में इग्नू की शिक्षण पद्धति में अर्न्निहित लचीलापन अत्यन्त सहायक सिद्ध होगी।
इस बार जनवरी 2020 में इग्नू के स्नातक, डिप्लोमा तथा प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है।
जनवरी 2020 सत्र में इग्नू में बी.ए. बी.काम. एव बी.एस.सी. में प्रवेश विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम पर किया जा रहा है।
डॉ0 एस0 पी0 सिंह समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र (2727) ने पत्रकारों को इग्नू अध्ययन केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वार्ता के दौरान डा0 मु0 असलम सिद्दीकी, डॉ0 राजेन्द्र बौद्ध , डॉ0 रघुनाथ चौधरी, डॉ0 बलराम चौधरी, डॉ0 सुरेन्द्र सिंह डॉ0 ए0 पी0 शुक्ला एवं महिला महाविद्यालय के डॉ0 रघुवर पाण्डेय ने भाग लेते हुये अपने विचार रखे।