बस्ती।जनपद में नियुक्त दो दो ट्रेजरी अफसरों में से एक की नियुक्ति हर्रैया में सुनिश्चित कराते हुए ट्रेजरी में बंद स्टाम्प वितरण शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि हमारा हर्रैया तहसील जनपद का ही सबसे बडा तहसील नहीं है अपितु यह सूबे का सबसे बडा तहसील है जो कि क्षेत्रफल व जनसंख्या में सूबे के नौ जिलों से बडा है जो कि पूर्व की मायावती सरकार में जिला घोषित होने वाला था किन्तु वर्तमान सरकार के एक नये आदेश के चलते कि जिन ट्रेजरी आफिसों में अधिकारी न हों वहां ट्रेजरी बंद कर स्टाम्प आवंटन बंद किया जाय के चलते हर्रैया में वर्षों से संचालित ट्रेजरी आफिस बंद कर दिया गया है फलतः हर्रैया के स्टाम्प विक्रेताओं को लाखों रूपया लेकर बस्ती ट्रेजरी आफिस स्टाम्प लेने आना जाना पडता है जिससे जहां आने जाने व समय की समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं लूट की घटना भी घटित होने की आशंका बनी रहती है जबकि जनपद में दो दो ट्रेजरी अफसर है ऐसे में एक ट्रेजरी अफसर की नियुक्ति हर्रैया में सुनिश्चित कराते हुए पूर्व की भांति स्टाम्प वितरण की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कराया जाय इस मौके पर स्टाम्प विक्रेता देवी सेवक पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, शुभनन्दन तिवारी, भीमप्रताप श्रीवास्तव,चन्द्रभूषण पाण्डेय, शिवाकांत पाण्डेय, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीकांत पाण्डेय, हरीराम सिंह,रमेश पाण्डेय, बृजेश बर्मा,जितेन्द श्रीवास्तव,ओम कुमार पाण्डेय के अलावां विवेक पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी सहित दो दर्जन से अधिक स्टाम्प विक्रेता क्षव समर्थक मौजूद रहे।
स्टाम्प विक्रेताओं की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
0
December 29, 2019
Tags