बस्ती । जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा एसबीआई के एटीएम को रात में चोरों ने कटर मशीन से काट कर लगभग 30 लाख रुपए पर हाथ साफ कर फरार हो गए, चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटी कैमरे पर काला स्प्रे डाल कर एटीएम मशीन को कटर मशीन से काट कर पैसा लेकर चम्पत हो गए, एटीएम में हुई चोरी पुलस की गश्त पर सवालिया निशान लगा रहे हैं, दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर शहर की मुख्य सड़क पर एसबीआई बैंक है, बैंक में ही एटीएम लगाया गया है, फिर भी जिस तरह से चोरों ने एटीएम मशीन को काटा होगा उसमें समय लगा होगा, फिर भी इस कि भनक किसी को नहीं लगी जबकि रात में पुलिस पेट्रोलिंग करती है, बैंक एटीएम को चेक करती है, इस के अलावा बैंक की भी लापरवाही इस में साफ तौर से नज़र आ रही है, एटीएम पर सेक्युरिटी गार्ड की ड्यूटी रहती है, जिस एटीएम में चोरी हुई वो एसबीआई ब्रांच में है सवाल उठता है कि क्या बैंक में रात के समय कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था और 30 लाख की चोरी हो गई, गौर तालाब है कि दिसंबर माह में दो बड़ी बैंक घटना सामने आई, पहली घटना 6 दिसंबर को एसबीआई बैंक में दिनदहाड़े असलहे के बल पर 50 लाख को लूट हुई थी अभी तक उस लूट कांड में पुलिस के हाथ खाली है और अब दूसरी घटना एसबीआई एटीएम से 30 लाख की चोरी का सामने आया है, बैंकों में हो रही घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।