बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार को ज्ञापन देकर परिषदीय विद्यालयों में एक सप्ताह के भीतर स्वेटर वितरण सुनिश्चित कराने की मांग किया। इसी क्रम में खेल कूद प्रतियोगिताओं में मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भेजे जाने का आग्रह बीएसए से किया गया।
संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह और मंत्री बालकृष्ण ओझा ने जिलाधिकारी को बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अभी तक स्वेटर वितरण सुनिश्चित न होने से गरीब विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है। डीएम ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि विभागीय स्तर पर स्वेटर प्राथमिकता के स्तर पर उपलब्ध कराया जायेगा।
इसी क्रम में शिक्षक नेताओं ने बीएसए से आग्रह किया कि वीआरसी पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों का मानदेय भुगतान कराने के साथ ही शिक्षकों के समस्त देयकों का भुगतान वित्त एवं लेखाधिकारी से कराया जाय।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, राजेश गिरी, अविनाश दूबे, शिवपूजन आर्य, उमाशंकर पाण्डेय, सुरेश गौड़, उमाकान्त शुक्ल आदि संघ पदाधिकारी शामिल रहे।
शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम से किया स्वेटर वितरण कराने की मांग
0
December 11, 2019
Tags