बस्ती।जनपद के करमादेवी शैक्षणिक संस्थान समूह द्वारा आयोजित दसवे स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास एवं प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, 'मोती सिंह' ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इन्होने इस अवसर पर स्व0 प्रदुम्न सिंह तथा स्व0 करमा देवी सिंह की मूर्ति का अनावरण भी किया।
इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा न केवल अफसर, नेता, अभिनेता, वकील और शिक्षक पैदा करती है। अपितु इससे बढकर संस्कार पैदा करती है और संस्कार ही वह अस्त्र है जिससे न केवल व्यक्तित्व को पहचान मिलती है बल्कि शिक्षा से सब कुछ अर्जित किया जा सकता है।
संस्थान के संस्थापक संरक्षक ओम नरायन सिंह ने कहा कि करमादेवी शैक्षणिक संस्थान समूह मेरी जन्मभूमि के साथ मेरी कर्मभूमि भी है, जिसका मै ऋणि हूॅ और इस ऋण को उतारने हेतु शैक्षिक उन्नयन एवं शिक्षा के प्रसार की दिशा में आजीवन कार्य करता रहूॅंगा। इस दौरान हर्रैया विधायक अजय सिंह, दयाराम चैधरी, रवि सोनकर ने भी समारोह को सम्बोधित किया एवं शैक्षणिक संस्थान समूह द्वारा किए गये शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
द्वीप प्रज्ज्वल के उपरान्त सांस्कृति कार्यक्रमों का आगाज हुआ। ओमनी इण्टर नेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्राओं के इस कार्यक्रम ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 मुकेश मिश्र द्वारा मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा दसवे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रेषित शुभकामना संदेश का वाचन किया गया तथा शैक्षणिक संस्थान समूह के सभी छः संस्थानों का क्रमवार प्रगति विवरण भी प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीएमएस, बीएड कालेज के छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका और छात्रों द्वारा नाटक एकता में अनेकता का मंचन किया गया। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पदक एंव प्रसस्ति पत्र भी मुख्य अतिथि मा0 मंत्री जी द्वारा दिया गया।
मा0 मंत्री जी को तथा विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उन्होने समस्त आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय सहित प्रशासनिक एंव राजनितिक क्षेत्र के विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथि, सभी संस्थानांें के प्राचार्य, शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।