बस्ती। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव द्वारा बिछड़े परिवार को मिलाया गया | आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका मुराती देवी पत्नी रमेश निवासी पिपरा जप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के मध्य आपसी मतभेद के कारण परिवार टूटने के कगार पर था परन्तु महिला थाना जनपद बस्ती पुलिस के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी-खुशी विदा किया गया ।