शर्मनाक:35 दरिंदो ने एक वर्ष तक किया गैंगरेप
बरेली। बरेली में एक शादीशुदा महिला के साथ 35 लोगों ने एक साल तक सामूहिक दुष्कर्म किया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, दरिंदों के डर की वजह से परिवार गांव से पलायन कर गया है। पीड़िता के पति ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला का आरोप है कि 4-5 लोगों ने उसका गैंगरेप किया और क्लिपिंग बना ली। विरोध करने पर दरिंदे उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और फिर नग्न अवस्था में पीटा। महिला का आरोप है कि दरिंदे उसे लगातार ब्लैकमेल करते रहे और आए दिन अलग-अलग लोगों को बुलाकर उसके साथ एक साल तक सामूहिक दुष्कर्म करवाते रहे। एक साल में करीब 35 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि पति और बच्चों की खातिर वह सब दर्द सहती रही।
महिला के 9 साल के मासूम बच्चे का कहना है कि उसके सामने भी कई बार उसकी मां की अस्मत लूटी जाती रही। बच्चे ने जब इसका विरोध किया तो उसको मारा पीटा और उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को भी यहां तक अपने पापा को भी यह बात बताई तो उसे और उसके पापा को जान से मार देगा। डरा सहमा बच्चा कभी किसी से कुछ कह नहीं पाया।
एक दिन जब पति ने अपनी पत्नी के पैर पर जख्म के निशान देखे तो सख्ती से उससे पूछा। महिला ने अपने पति को अपने साथ हुई दरिंदगी की घटना बताई, जिसके बाद पति ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं दबंगों की डर की वजह से पूरा परिवार गांव से पलायन कर गया है। उनको डर है कि दरिंदे कहीं पूरे परिवार की हत्या ना कर दें।
एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय का कहना है कि जन सुनवाई के दौरान एक महिला ने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को गंभीरता को लेते हुए कैंट पुलिस को जांच के आदेश देकर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी