बस्ती। नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण विकास सेवा समिति बस्ती द्वारा संचालित संयुक्त देयता समूह के गठन एवं ऋण संयोजन के तहत नाबार्ड द्वारा गोरखपुर में राज्य स्तरीय ईपीओ सेमिनार एवं सम्मान समारोह में शंकर संयुक्त देयता समूह को भैस पालन हेतु भारतीय स्टेट बैंक कप्तानगंज के द्वारा स्वीकृत ऋण अभिलेख को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ योगी द्वारा प्रदान किया।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा कप्तानगंज के शाखा प्रबंधक अमित कुमार द्वारा शंकर संयुक्त देयता समूह को भैस पालन हेतु ऋण दिया यह पूर्वांचल का पहला ऐसा संयुक्त देयता समूह है जिसको भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संयुक्त देयता समूह को ऋण दिया गया है । जनपद बस्ती में संयुक्त देयता समूह का गठन संस्था के अनुभवी कार्यकर्ता मनीष पांडेय, प्रशांत पाण्डेय, सुशील सिंह एवं ओम नारायण द्वारा किया जा रहा है । ग्रामीण विकास सेवा समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बुज कुमार एवं सचिव राम ललित यादव ने बताया कि बस्ती जनपद के ब्लॉक कप्तानगंज,रूधौली एवं परसुरामपुर में 200 संयुक्त देयता का गठन नाबार्ड, भारतीय स्टेट बैंक एवं ग्रामीण विकास सेवा समिति के मध्य हुए त्रिपक्षीय अनुबंध के तहत किया जा रहा है । बताया कि संयुक्त देयता समूह में भूमिहीन एवं मझोले किसानों का समूह बनाकर बैंक से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ।