बस्ती/अयोध्या ।जनपद के परसुराम पुर क्षेत्र के चिरहगना गांव के पास सरयू की सोती में सरयू नदी में नाव पलटने से आठ लोग डूबे जिसमे पांच लोगो को ग्रामीणों ने बचाया और तीन लापता लोगों की तलाश गोताखोर कर रहे है। नाव पलटने की घटना होने पर काफी लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन बस्ती और अयोध्या दो जिलो के सीमा में पुलिस उलझी रही।और बचाव कार्य प्रभावित रहा।
रविवार की देर शाम की है बस्ती और अयोध्या जिले के जमीन पर खेती का कार्य का वापस लौट रहे थे। सरयू नदी की बीच धारा में पहुंचते ही नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव में कुल आठ लोग सवार थे।हादसे में दो महिला एक पुरुष है लापता जिनकी तलाश में पुलिस और गोताखोर कर रहे हैं।
लापता लोगो मे 16 वर्ष
संगीता पुत्री बलराम निवासी मडना अ थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या
सुमन पुत्री राम सबल उम्र 16 वर्ष निवासी मडना थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या ।
राजकुमार पुत्र दीपक उम्र 30 वर्ष निवासी मडना थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या की तालाश में दोनो जनपदों की पुलिस टीम सहित गोरखपुर से आये गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है घटना के 24घण्टे बीत जाने बाद भी अभी तक किसी पा पता नही चल पर रहा है। उपजिलाधिकारी हरैया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लोगो की तलाश जारी जारी है।