बस्ती। सरकारी मशीनरी के दम पर कांग्रेस की आवाज को दबाने के जितने प्रयास किये जायेंगे जनता उतना ही पार्टी के करीब होगी। यह बातें पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही। वे लखनऊ में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पुलिस द्वारा किये गये अभद्रतापूर्ण व्यवहार पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकारी मशीनरी के दम पर सरकार कांग्रेस की आवाज दबा रही है।
बेरोजगारी, नागरिकता कानून, एनआरसी के विरोध के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकामी, महिलाओं संग हो रहे अत्याचार, चरम पर पहुंची बेरोजगारी, महंगाई को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकारों पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। सरकार पर जनता खुद हमलावर है। शोषित, पीड़ित और ठगा महसूस कर रही जनता तेजी से कांग्रेस के पक्ष में खड़ी हो रही है तो सत्ताधारी सरकार के हाथ पांव फूल रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर सरकार में बैठे जिम्मेदारों का ध्यान खींचना पार्टी नेताओं का दायित्व है। इससे रोकना सीधे लोकतांत्रिक मर्यादाओं की हत्या है। कांग्रेस नेता ने कहा पार्टी हर तानाशाही रवैये का जवाब देने का तैयार है। कांग्रेस लखनऊ में हुये पुलिसिया व्यवहार की तीखी निन्दा करती है।
सरकारी मशीनरी के दम पर कांग्रेस की आवाज दबा रही बीजेपी-प्रेम शंकर
0
December 30, 2019
Tags