बस्ती। केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड संचालक मण्डल की बैठक शुक्रवार को लोहिया मार्केट स्थित अध्यक्ष दिवाकर मिश्र के शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में संस्था के सामान्य निकाय एजीएम की बैठक एवं 23 दिसम्बर को आयोजित सहकारिता संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह की रूप रेखा पर विचार किया गया।
अध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने संस्था के गतिविधियों की समीक्षा करते हुये बताया कि आगामी 23 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में बस्ती केन्द्रीय उभोक्ता स.भ.लि. की ओर से दिन में 11 बजे से सहकारिता संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह हिस्सा लेंगे। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान, सांसद हरीश द्विवेदी, विनोद पाण्डेय, उपेन्द्र शुक्ल, विशेष अतिथि के रूप में विधायक दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, अजय सिंह, रवि सोनकर को आमंत्रित किया गया है।
संचालक मण्डल की बैठक में संस्था के क्रय केन्द्रों की समीक्षा के साथ ही व्यवसाय बढाने पर जोर दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से रामभवन शुक्ल, सितारा देवी, सोमई, वेबी पाण्डेय, शशि पाण्डेय, अमित चतुर्वेदी, विवेक, मधुबन यादव, विघ्नेश्वर दूबे उपस्थित रहे। सचिव विनोद कुमार ने बताया कि सहकारिता संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
सहकारिता संगोष्ठी, सम्मान समारोह 23 को
0
December 21, 2019
Tags