बस्ती।नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ ने संगठन विस्तार के उद्देश्य से अपना सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। संगठन विस्तार की घोषणा एक बैठक के माध्यम से दी गयी। बैठक में सर्वप्रथम आठवें मिनी मैराथन को सकुशल सम्पन्न कराने पर सभी सदस्यों को बधाई दी गयी तथा प्रत्येक मैराथन में प्रतिभागियों की संख्या लगातार बढ़ने से खुशी भी जाहिर की गई। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए जिन्होंने संगठन में अधिक से अधिक संख्या में ऊर्जावान युवाओं को जोड़ने की इच्छा जाहिर की जिससे विद्यालयों के माध्यम से छात्रों को सामाजिक तथा नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति अभी से जागरूक किया जा सके।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने बताया कि जिस प्रकार संगठन की उपलब्धि तेजी से आस पास के क्षेत्रों में फैल रही है अब इसे विस्तार की आवश्यकता है।
जिला संयोजक नवीन त्रिपाठी ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के उन लोगों को जोड़ना है जो समाज में जागरूकता और बदलाव लाना चाहते हैं।
संगठन के शुभचिंतक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि यह सुखद है कि सीमित संख्या में सदस्य होने के बावजूद यह संगठन जिले के सबसे बडे कार्यक्रम मिनी मैराथन को हर वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित करता है।
महासचिव काजी फरजान ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए गौरव,ओमकार, अमित राय, विमल पाण्डेय, सुनील यादव तथा अशोक तिवारी को ब्लाकों की जिम्मेदारी दी गई है। यह लोग टीम बनाकर महाविद्यालयों के छात्रों तथा समाजिक कार्य से जुड़ने के इच्छुक लोगों को कैम्प लगाकर सदस्य बनाएंगे।
बैठक में अभिषेक, रामप्रताप, शाश्वत, आशुतोष, रत्नेश, रतन, वैभव, अंकिता, मोनिका, श्रुति, अमित,सुरेंद्र, जॉन पाण्डेय, दिलीप,नेहा, माधुरी,उत्कर्ष, शिवम, शुभम, धर्मेंद्र, अविनाश, सूर्यांश,जीतेन्द्र,आदि लोग उपस्थित रहे।