बस्ती । सोमवार की रात में जब शहर कडाके की ठंड, कुहरे की गिरफ्त में था रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, एडीएम रमेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के साथ लगभग 100 गरीबों, मरीजों, उनके परिजनों में ठंड से बचाव के लिये कम्बल का वितरण किया गया।
रात्रि लगभग 10 बजे रोटेरियन और प्रशासनिक अधिकारी महिला अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचे जहां मरीजों के साथ ही उनके परिजनों में कम्बल दिया गया। इसी क्रम में पुलिस चौकी गांधीनगर, फौव्वारा तिराहा पर देर रात में जो भी पात्र मिला उसे कम्बल भेंट करने के साथ ही ठंड से बचाव की नसीहत दिया गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, एडीएम रमेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, उप जिलाधिकारी सदर आदि ने रोटरी के इस पहल को सराहा।
रोटरी अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी इस प्रकार के रचनात्मक पहल करता रहता है। सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, डा. अश्विनी सिंह आदि ने भरोसा दिलाया कि रोटरी जनहित से जुड़े अन्य कार्यक्रम भी संचालित करेगी। संयोजक रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी जन सरोकारों से जुड़े अनेक अभियान संचालित कर रही है।
कम्बल वितरण में राजन गुप्ता, प्रभुप्रीत सिंह, प्रमोद गाडिया, महेन्द्र सिंह, ऋषभराज, अरूण कुमार, कुलदीप सिंह, आशीष, रामविनय पाण्डेय, डा. दिलीप डा. शैलेन्द्र तिवारी, विवेक वर्मा, अमरमणि पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, लाल शैलेन्द्र बहादुर पाल, पंकज त्रिपाठी, सरदार गुरूचरण सिंह चावला, उमंग श्रीवास्तव, एस.एन. त्रिपाठी आदि ने योगदान दिया।