बस्ती । होम्योपैथी साइंस कांग्रेस सोसाइटी एवं चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के तत्वाधान में राष्ट्रीय होम्योपैथी कांफ्रेस का आयोजन 21 एवं 22 दिसम्बर को होटल आरिफ कैसल, नैनीताल उत्तराखण्ड में किया जा रहा है। कांफ्रेस में डा0 वी0 के0 वर्मा के नेतृत्व में बस्ती से अनेक चिकित्सक शामिल होंगे।
इस कांफ्रेस में देश भर से लगभग 400 होम्योपैथिक विशेषज्ञों के भाग लेने की संभावना है। कांफ्रेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत करेंगें। केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद् के पूर्व अध्यक्ष डा0 राम जी सिंह, उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के अध्यक्ष डा0 बी0 एन0 सिह0 एवं उत्तराखण्ड के होम्योपैथिक निदेशक डा0 राजेन्द्र सिंह को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी रिसर्च सोसाइटी आफ होम्योपैथी के वरिष्ट आयुष चिकित्सक डा0 वी0 के0 वर्मा ने कांफ्रेस के संयोजक एवं केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद् के पूर्व सदस्य डा0 अनुरूद्ध वर्मा के हवाले से यहां दी।
डा0 वर्मा ने बताया कि कांफ्रेस मे होम्योपैथिक के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे नवीनतम विकास एवं अनुसंधान, रोगो के उपचार में होम्योपैथिक की भूमिका, होम्योपैथी के दर्शन एवं सिद्यांत पर चर्चा की जायेगी तथा होम्योपैथी को प्रथम पंक्ति की चिकित्सा पद्धति के रूप में स्थापित करने की रूप रेखा तय की जायेगी। डा0 वर्मा ने बताया की कांफ्रेस के छः वैज्ञानिक सत्रों में कैंसर, आटिज्म, थाइराइड के रोग, अस्थमा, यूट्राइन, मायोमा, चर्म रोग, बांझपन, हड्डियो के रोग, माईग्रेन, आपरेशन योग्य रोगो का होम्योपैथिक उपचार, आपात स्थिति रोगो का होम्योपैथिक उपचार विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही एल एम पोटेन्सी की उपयोगिता पर भी चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रीय होम्योपैथी कांफ्रेस में हिस्सा लेने उत्तराखण्ड जायेंगे बस्ती के चिकित्सक
0
December 11, 2019
Tags