बस्ती। पुलिस की प्रताड़ना से तंग युवक ने डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश की पीड़ित युवक एक गैलन में पेट्रोल लेकर डीएम कार्यालय पर पहुंच गया, अपने ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश करने लगा, युवक के हाथ में पेट्रोल देख कर हड़कंप मच गया, आनन फानन में पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक को पकड़ कर पेट्रोल से भरा गैलन छीन लिया, आत्मदाह करने वाले युवक असलम को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, मामला कलवारी थाना के चारकैला गांव से जुड़ा है, जहां पर असलम अपना घर निर्माण कर रहा है, असलम का आरोप है कि उस के भाई और कुछ लोगों की पुलिस से मिली भगत है जिसकी वजह से उस का छत बिना किसी कारण लगने नहीं दिया जा रहा है, वहीं एएसपी का पंकज कुमार कहना है कि ये तीन भाई हैं इन का बंटवारे का मामला सिविल कोर्ट में लंबित चल रहा है, इस कि वजह से पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है।