बस्ती। बस्ती क्लब में आयोजित प्रेरणा दिवस मेगा कैंप में स्काउट गाइड के द्वारा लगाए गए शिक्षा विभाग के स्टॉल को सांसद हरीश द्विवेदी,आशुतोष निरंजन जिलाधिकारी ने सराहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में शिक्षा विभाग का स्टॉल जिला स्काउट मास्टर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह जिला गाइड कैप्टन, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, उपजिला सचिव स्काउट गाइड घनश्याम सिंह की अगुवाई में लगाया गया, विभाग के द्वारा निःशुल्क दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई स्कूल यूनिफार्म स्वेटर जूता मोजा पुस्तकें आदि के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया निरीक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने सांसद एवं जिलाधिकारी को स्काउट गाइड आपदा टास्क फोर्स के संबंध में जानकारी दी जिसके तहत जनपद में हर परिस्थितियों में हर किसी का सहयोग करने के लिए प्राथमिक चिकित्सा,आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित स्काउट गाइड कैडेट तैयार रहते हैं,अविलंब उनका सहयोग प्राप्त किया जा सकता है, बताया कि प्रशासन के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में भी जनपदीय स्काउट गाइड योगदान देने के लिए तत्पर रहते हैं।
स्टॉल के संयोजन में जिला समन्वयक सुनील तिवारी,गाइड कैप्टन,प्रधानाध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय डारीडीहा सरोज सिंह,अनिता द्विवेदी,राज कुमार पाण्डेय,राहुल गिरी आदि का योगदान रहा।
प्रेरणा दिवस मेगा कैम्प में स्काउट स्टॉल को सांसद, जिलाधिकारी ने सराहा
0
December 29, 2019
Tags