बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को प्रेस क्लब में जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कडाके की ठंड के बावजूद परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण न होने, शिक्षकों के बकाये वेतन भुगतान, साऊंघाट में स्थायी खण्ड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति, सेवा निवृत्त शिक्षकों के पेंशन व जीपीएफ भुगतान आदि मुद्दों पर विचार किया गया। बैठक के बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण कराने का आग्रह किया गया था किन्तु अभी तक लगभग 75 प्रतिशत विद्यालयों के छात्रों को स्वेटर नहीं मिल सका है। यह संवेदनहीनता उन गरीब बच्चों के साथ हो रहा है जिनके अभिभावक स्वेटर खरीदने की स्थिति में नही है।
संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि शिक्षकों के बकाये वेतन भुगतान की गति अत्यन्त धीमी है, शीघ्र उसका भुगतान कराया जाय। कहा कि छात्रों को डेस्क, बेंच दिये जाने की प्रक्रिया दो वर्षो से पूरी नहीं हो सकी है और अनेक विद्यालयों में छात्र टाट पट्टी पर शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं। अनेकों बार संघ की ओर से बीएसए से डेस्क, बेंच उपलब्ध कराने की मांग किया गया। यदि शीघ्र इन समस्याओं का समाधान न हुआ तो संघ परिणाम केन्द्रित आन्दोलन को बाध्य होगा। कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि महिला शिक्षकों का सीसीएल, मातृ अवकाश और सेवा निवृत्त शिक्षकों के पेंशन पत्रावली को तत्परता से पूरा कराया जाय।
बैठक में शिवपूजन आर्य, राजेश गिरी, प्रवीण श्रीवास्तव, विकास यादव, शिल्पी पाण्डेय, श्रुति त्रिपाठी, सरोज सिंह, गिरजेश चौधरी, दिलीप दूबे, अखिलेश पाण्डेय, आज्ञराम वर्मा, नन्दलाल, अनीता भट्ट, आशीष दूबे, विजय पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह, रामसागर वर्मा, राकेश पाण्डेय, गिरजेश सिंह, मक्खन लाल, जयकेश चौरसिया, रजनीश यादव, शेषनाथ यादव, मनोज उपाध्याय, सुखराम यादव, ओंकारनाथ वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, सुनील कुमार बौद्ध, गौरव तोमर, विशाल यादव आदि शामिल रहे।
प्राथमिक शिक्षकों की बैठक में छाया रहा छात्रों में स्वेटर वितरण न होने का मुद्दा
0
December 18, 2019
Tags