बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकांे के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को अपर आयुक्त वी.के. दोहरे को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) से मिलकर अनेकों बार आग्रह किया गया, ज्ञापन व धरना दिया गया किन्तु समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि अपर आयुक्त वी.के. दोहरे ने विन्दुवार समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र समस्याओं की समीक्षा कर उसका प्राथमिकता के स्तर पर निस्तारण कराया जायेगा।
मण्डलायुक्त को सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन में सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठता सूची जारी किये जाने, नव नियुक्त शिक्षकों सहित सभी बकाया बिलों का भुगतान कराने, मनमानी आपत्तियां न लगाये जाने, बाल्य देखभाल, अवकाश की पत्रावली आने के पश्चात स्वीकृत आदेश समय से जारी करने, नियमानुसार टैक्स काटे जाने, डी.ए. की लम्बित बिलों का भुगतान कराये जाने, अध्यापकों की सेवा पुस्तिका को वी.आर.सी. कार्यालय पर रखे जाने, योग्य शिक्षकों को प्रशिक्षण में भेजे जाने, दलाल किस्म के शिक्षकों से वेतन आदि का कार्य न कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
अपर आयुक्त वी.के. दोहरे को ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, अखिलेश मिश्र, मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, राजकुमार सिंह, महेश कुमार, योगेश्वर शुक्ल, सूर्यप्रकाश शुक्ल, अजय प्रताप चौधरी, उमाशंकर मणि तिवारी, सरदार अमन पाल सिंह, चन्द्रजीत सिंह, आनन्द दूबे, मो. खालिद, मारूफ खान, कन्हैयालाल, रामभरत वर्मा, बब्बन पाण्डेय, विष्णुदत्त शुक्ल आदि शामिल रहे।