बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षक भवन पर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 18 दिसम्बर को 21 सूत्रीय मांगो को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, ज्ञापन एवं 21 दिसम्बर से होने वाले 14 विकास क्षेत्रों एवं नगर क्षेत्र के अधिवेशनों की रूप रेखा पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाली, प्रेरणा एप की वापसी, 17140 एवं 18150 लागू करने, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को नियमित वेतन दिये जाने, पदोन्नति पर लगाई गई रोक समाप्त करने सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 18 दिसम्बर को जनपद के शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जायेगा। धरने में जनपद के समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक हिस्सा लेंगे।
अधिवेशन की घोषणा करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि 21 दिसम्बर को परसरामपुर, 23 दिसम्बर रामनगर, 24 हर्रैया, 27 रूधौली, 30 दिसम्बर साऊंघाट, 1 जनवरी 20 कुदरहा, 3 को दुबौलिया, 4 बनकटी, 6 बस्ती सदर, 7 गौर, 8 नगरीय क्षेत्र, 10 सल्टौआ, 11 कप्तानगंज, 13 विक्रमजोत और 14 जनवरी को बहादुरपुर में अधिवेशन और सांगठनिक चुनाव सम्पन्न होंगे। कहा कि जनपद एवं विकास क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी शिक्षकों से सम्पर्क कर सदस्यता अभियान चलाया जाय और 18 को जनपद स्तर पर होने वाले आन्दोलन में प्रतिभाग के लिये आवाहन करें। अधिवेशन और आन्दोलनों से संगठन को शक्ति मिलती है।
जिलामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक में बताया कि आगामी 21 दिसम्बर से विकास क्षेत्रों के अधिवेशन और चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में सघन सम्पर्क कर शिक्षकों की सदस्यता अभियान चलाकर पूरा करा लें। जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने हक के लिये आन्दोलन और अधिवेशन की तैयारियां तेज करने पर जोर दिया।
बैठक में अखिलेश मिश्र, महेश कुमार, शैल शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह, रामभरत वर्मा, सन्तोष कुमार शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, आनन्द दूबे, रीता शुक्ला, सरिता पाण्डेय, त्रिलोकीनाथ, देवेन्द्र वर्मा, उमाशंकर मणि, स्कन्द मिश्र, बब्बन पाण्डेय, शमशुलहुदा, चन्द्रिका सिंह, राधेश्याम मिश्र, विनोद यादव, सूर्य प्रकाश शुक्ल, विनय प्रकाश, राजेश कुमार, दिनेश कुमार वर्मा, रजनीश मिश्र, फैजान अहमद, रमेश कुमार विश्वकर्मा, काशीराम वर्मा, श्रवण कुमार, प्रमोद त्रिपाठी, शशिकान्त धर दूबे, कन्हैयालाल भारती, विनय कुमार, रामलखन दूबे, विवेकानन्द चौरसिया, निशान्त मिश्र, मारूफ अहमद आदि शामिल रहे।
प्राथमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन घोषित, ब्लाक स्तरीय चुनाव प्रक्रिया 21 से
0
December 11, 2019
Tags